Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : फरीदकोट में नहर में गिरी कार, दंपति लापता

Punjab Breaking News , फरीदकोट : पंजाब में एक दुखदायी हादसे में सेना का जवान व उसकी पत्नी कार सहित नहर में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों के दल ने दंपति की तलाश शुरू की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह हादसा फरीदकोट के गांव फिड्डे कलां में सरहिंद नहर में हुआ। कार सवारों की पहचान गांव साधांवाला निवासी सैन्य कर्मी बलजीत सिंह और उनकी पत्नी मनदीप कौर के रूप में हुई है। दोनों फिड्डे कलां में रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहे थे। पुलिस प्रशासन के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नहर में तलाश शुरू कर दी। अभी तक न तो कार का कोई सुराग मिला है और न ही दंपती का कोई पता चला है।

सेना से छुट्टी पर आया हुआ था बलजीत सिंह

जानकारी के अनुसार, बलजीत सिंह इन दिनों छुट्टी पर आया हुआ था। वह अपनी कार से फरीदकोट में खरीदारी करने आया था। इस दौरान वह गांव फिड्डे कलां में अपनी पत्नी की बुआ से मिलने गए थे। वापस लौटते समय सड़क पर गहरे गड्ढे के कारण उनकी कार ने संतुलन खो दिया। कार सड़क से सटी सरहिंद नहर में जा गिरी। गांव के सरपंच अमृतपाल सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बलजीत सिंह कुछ दिन पहले ही सेना से छुट्टी पर आया था। एक-दो दिन में ही उसे ड्यूटी पर लौटना था। बलजीत और मनदीप कौर का एक पांच वर्षीय बेटा है। वे उसे घर पर अपनी माता के पास छोड़कर आए थे।

खस्ताहाल सड़क बनी हादसे का कारण

सरपंच अमृतपाल सिंह ने बताया कि नहर के किनारे सड़क की हालत बहुत खराब है। दूसरी तरफ, नहर को कंक्रीट से पक्का करने के बाद ठेकेदार ने उसकी बुर्जी नहीं बनाई। इसी कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मांग की है कि नहर के किनारे चार से पांच फुट ऊंची फेंसिंग बनाई जाए। इससे इस तरह के हादसे नहीं होंगे। एनडीआरएफ की टीम द्वारा नहर में तलाश अभी जारी है। ज्ञात रहे कि पिछले करीब एक सप्ताह में यह इस तरह का चौथा मामला सामने आया है जहां वाहन नहर में गिरने से जन हानि हुई हो। हर हादसे के पीछे प्रशासन की लापरवाही ही सामने आ रही है।

 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post