Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Patiala Crime News : पटियाला से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

Patiala Crime News , पटियाला : जब से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ आॅपरेशन सिंदूर किया है तभी से पंजाब में ऐसे बहुत सारे लोग पकड़े गए हैं या फिर सामने आए हैं जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। जासूसी के ये आरोपी न केवल सीमावर्ती जिलों से संबंधित है बल्कि पंजाब के अन्य जिलों में भी काफी ज्यादा एक्टिव थे। इसी आरोप में पटियाला पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो सेना से संबंधित अहम और खुफिया जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रहा था।

इस तरह जासूसी करने लगा आरोपी

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि जासूसी के आरोप में पकड़ा गया युवक सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश की एजेंसियों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया। लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसे झांसे में लिया गया। जब वह उनके जाल में फंस गया, तो उससे भारतीय मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप एक्टिवेट कराने को कहा गया और फिर उसका ओटीपी मांगा गया, ताकि पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी लोग उस नंबर का उपयोग कर सकें। इसके बाद उससे मिलिट्री कैंप की मूवमेंट, लोकेशन और तस्वीरें मंगवाई गईं। इसके बदले उसे आर्थिक लाभ दिया गया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

आरोपी ने बनाई थी स्पेशल आईडी

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पंजाबी कुड़ी की नाम से बनी आईडी से पाकिस्तान में बैठे लोगों से जुड़ा करता थ। इसके अलावा इस तरह की और चीजें है। वहीं, दूसरी तरफ इससे पहले मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल की टीम एक फौजी और एक पूर्व फौजी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। ज्ञात रहे कि आॅपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को ये इनपुट मिले थे कि पंजाब से दर्जनों लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद इस मामले में अलग-अलग जिलों में अभियान चलाया और कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post