Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Sangrur News : प्रदेश के अंतिम छोर पर भी किसानों को मिलेगा नहरी पानी : चीमा


Sangrur News , दिड़बा (संगरूर) : प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव मुस्तैदी से उनके साथ खड़ी है। इसके साथ ही प्रदेश के पानियों पर भी सख्ती से पहरा दिया जा रहा है ताकि प्रदेश का पानी यहां के किसानों और लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके। यह शब्द प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गांव जनल में नहरी पानी की पाइप लाइन की आधार शिला रखते समय कहे।

वित्त मंत्री ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर खेत को नहरी पानी की सुविधा से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत 17 किलोमीटर लंबी नहरी पानी की पाइप लाइन का शिलान्यास किया।

850 एकड़ भूमि को मिलेगा नहरी पानी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि इस पाइप लाइन के बनने से करीब 850 एकड़ जमीन को नहरी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पंजाब की नहरी पानी की एक-एक बूंद किसानों के खेतों तक पहुंचे। इससे जहां भूजल बचेगा, वहीं किसानों का पैसा बचेगा और जमीन की उपजाऊ शक्ति में भी भारी वृद्धि होगी। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि नहरी पानी में भूजल से ज्यादा पोषक तत्व होते हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हलके के बड़ी संख्या में गांवों में नहरी पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिससे दिड़बा हलके के बड़े क्षेत्र को नहरी पानी मिलेगा और भूजल पर निर्भरता कम होगी।

धान की सीधी बिजाई करें किसान

भूजल बचाने के मद्देनजर उन्होंने किसानों से धान की सीधी बिजाई को प्राथमिकता देने की अपील की। ??हलके में सीधी बिजाई का रकबा पिछले साल भी बढ़ा था और इस साल और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास पानी नहीं रहेगा तो राज्य में खेती करना संभव नहीं होगा। नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास भूजल बचाने में सहायक सिद्ध होंगे।

#SangrurNews #KisanoKoPaani #NehriPaani #Cheema #PunjabKisaan #AgricultureNews #WaterForFarmers #PunjabAgriculture #FarmersRights #Irrigation #PaaniBachao #SustainableFarming #RuralDevelopment #PunjabUpdates #KisaanAdhikar #WaterCrisis #FarmersFirst #PunjabProgress #KisanUnnati
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post