Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News Update : नशे के खिलाफ सरकार का अभियान नाकाम : भाजपा


Punjab News Update (आज समाज), बठिंडा : पंजाब सरकार के नशा खिलाफ चलाए जा रहे अभियान युद्ध नशों विरुद्ध पर तंज कसते हुए भाजपा ने इसे पूरी तरह से विफल करार दिया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि सरकार यह दावा कर रही है कि उसका यह अभियान पूरी तरह से सफल हो रहा है और उसने प्रदेश से नशा तस्करों की सप्लाई चेन तोड़ दी है लेकिन यह सब झूठ है।

उन्होंने कहा कि नशा आज भी प्रदेश की हर गली हर मोहल्ले में आसानी से बिक रहा है और लोगों को उपलब्ध हो रहा है। प्रदेश सरकार के इस संबंधी किए जा रहे सभी दावे खोखले और झूठे हैं। अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में नशा मुक्ति का सपना अभी भी अधूरा है।

सीएम बार-बार बढ़ा रहे डेडलाइन

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 31 मई तक पंजाब को नशा-मुक्त करने का वादा पूरा नहीं हो सका है। बठिंडा में मीडिया से बात करते हुए विधायक अश्वनी शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने 2020 से 2022 तक, चुनाव से पहले एक महीने में नशा खत्म करने का वादा किया था। मान ने 16 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनकी पहली डेडलाइन 16 अप्रैल 2022 थी।

इसके बाद जून 2022 तक की दूसरी डेडलाइन भी बीत गई। 15 अगस्त 2023 की तीसरी डेडलाइन को बढ़ाकर 15 अगस्त 2024 कर दिया गया। जून 2024 में चौथी डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 तक की गई। अब 1 मार्च 2025 को पांचवीं डेडलाइन 31 मई 2025 तक कर दी गई।

ये बाले थे पंजाब के डीजीपी

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि नशों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी, जिसके तहत अगले 60 दिनों में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलों, खुफिया विभाग और एएन टीएफ से प्राप्त जानकारी से नशा तस्करों और सपलायरों की नई सूचियां तैयार की जा रही हैं। डीजीपी ने कहा जमानत पर रिहा हुए व्यक्तियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा, हम गांव के बुजुर्गों और गांव की पंचायतों के सहयोग से उनकी गतिविधियों की निगरानी रखने की एक प्रणाली तैयार की है। उन्होंने कहा कि आदतन अपराधियों की जमानत रद्द करने पर भी ध्यान केंद्रित रहेगा।

#PunjabNewsUpdate #नशेकेखिलाफ #सरकारकाअभियान #नाकाम #भाजपा #DrugAwareness #PunjabGovernment #YouthEmpowerment #SocialIssues #SbringChange #FightAgainstDrugs #PoliticalUpdate #BhagwantMann #HealthConcerns #NewsInHindi #PunjabPolitics #PublicSpeaking #CommunityAction #DrugFreePunjab
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post