Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Ludhiana News : लुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी हुई मजबूत


Ludhiana News , लुधियाना। लुधियाना वेस्ट उपचुनाव की तैयारियों में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं वहीं लोकल नेताओं का भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है। इस भागदौड़ में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सभी पर हावी नजर आ रही है। कांग्रेस भाजपा और अकाली को छोड़कर रोज सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को भी इन रिवायती पार्टियों से जुड़े 100 से ज्यादा लोग आप में शामिल हुए। आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने पार्टी के कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और आप पंजाब के महासचिव डा. सनी आहलूवालिया की मौजूदगी में सभी लोगों को पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया।

प्रदेश सरकार की नीतियों से हो रहे प्रभावित

आप में शामिल होने वाले सभी लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यों और आम आदमी पार्टी की जन-समर्थक नीतियों से बेहद प्रभावित होकर हमने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। पिछले तीन साल से हमारे घरों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं, जिसके कारण हमें काफी आर्थिक राहत मिली है। वहीं सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत में सुधार होने से भी हमारा आर्थिक दबाव काफी कम हुआ है।

इन नेताओं ने थामा आप का दामन

इस मौके पर आप नेता सुरिंदर कल्याण, सिम्मी चोपड़ा और रंजीत सिंह बांठ विशेष रूप से मौजूद रहें। इन्हीं के प्रयासों और मेहनत की बदौलत आज इतनी बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सर्कल प्रधान रमनदीप सिंह अपने साथी परमवीर सिंह, अवतार सिंह, अंकुश बजाज, चेतन मोंगा, गुरजीत सिंह कुलदीप ग्रेवाल, बलविंदर सिंह कुलदीप सिंह करमवीर चौधरी और अर्शदीप सिंह समेत करीब 40 लोगों के साथ कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए।

श्री गुरु रविदास सेवा सोसायटी के चेयरमैन तुलसी राम, कैशियर अशोक कुमार, उप-कैशियर महावीर फौजी, प्रधान सतीश कुमार, सेक्रेटरी हरवंश लाल ज्ञानी शामिल हुए। इनके अलावा लुधियाना एंटी करप्शन फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव मेंबर राजन कुंद्रा भी आप में शामिल हुए। वहीं वार्ड नंबर- 65 से भानू किरण, रंजना भसीन, प्रिया सोढ़ी और ईशा बस्सी भी पार्टी में शामिल हुईं।

#LudhianaNews  #LudhianaPolitics #AAPStrong  #स्वराज #PunjabPolitics #LudhianaUpdates #LudhianaWest #PoliticalStrength #APPSupport #LocalPolitics  #Election2023 #PoliticalReform #CommunityEngagement #इंशा #YouthInPolitics #LudhianaCommunity #StrongLeadership
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post