Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Ludhiana Bypoll Result : लुधियाना उपचुनाव में आप की जीत


Ludhiana Bypoll Result , लुधियाना : पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में विजय हासिल कर ली है। यहां पर आप प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को 10637 वोट से हरा दिया है। इसके साथ ही जहां आम आदमी पार्टी प्रदेश में और भी मजबूत हुई है वहीं उसका राज्यसभा में एक और नेता का जाना पक्का हो गया है। पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं।

उपचुनाव में इतने वोट मिले

उपचुनाव में आप को 35179 वोट मिले। कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 24542 मत मिले। भाजपा के जीवन गुप्ता को 20323 वोट मिले। शिअद के परउपकार सिंह घुम्मण 8203 वोट ही ले पाए। वहीं 793 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से खालसा कॉलेज फॉर विमेन के आॅडिटोरियम में हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। यहां पर पहले राउंड से ही आप प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने बढ़त बना ली जो अंतिम राउंड तक बरकरार रही।

उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे 2027 की दिशा

इस उपचुनाव का नतीजा पंजाब में आप की राजनीतिक दिशा तय करेगा। वहीं इस सीट पर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की भी दिशा तय करेगा। इस सीट पर आने वाले परिणाम तय करेंगे कि 2027 में होने वाले चुनाव किस राजनैतिक दल के पक्ष में जा सकते है।

हालांकि चुनाव के दौरान आप,कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवारों ने अपनी जीत को पक्का करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया है। इन दलों के बड़े नेताओं ने भी अपने उम्मीदवारों की जीत को पक्का करने के लिए खूब चुनाव प्रचार किया एवं रोड शो भी निकाले।

#LudhianaBypollResult #LudhianaElections #PunjabPolitics #Election2023 #AAPVictory #PoliticalResults #DemocracyInAction #VoteForChange #PunjabElections #PeopleOfPunjab #Elections2023 #CivicEngagement #VoterAwareness #AAPinLudhiana #VictorySpeech #ChangeIsHere #LudhianaVotes
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post