Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Ludhiana Breaking News : कम वोटिंग ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की परेशानी


Ludhiana Breaking News (Manish), लुधियाना : लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। इस उपचुनाव ने सभी पार्टियों को परेशानी में डाल दिया है। परेशानी इस बात की है कि सभी प्रमुख पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन फिर भी लोग काफी कम संख्या में वोट डालने मतदान केंद्रों तक पहुंचे।

ऐसे में किसी भी पार्टी को यह समझ नहीं आ रहा कि मतदाताओं का रूझान किस तरफ होगा। हालांकि परिणाम के लिए कोई ज्यादा लंबा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा और इस उपचुनाव का परिणाम सोमवार 23 जून को सामने आ जाएगा।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि शाम 07:00 बजे तक अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार अनुमानित मतदान 51.33% है।

2027 विधानसभा चुनाव की दिशा होगी तय

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए वीरवार को मतदान हुआ । इस उपचुनाव का नतीजा पंजाब में आप की राजनीतिक दिशा तय करेगा। वहीं इस सीट पर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की भी दिशा तय करेगा। इस सीट पर आने वाले परिणाम तय करेंगे कि 2027 में होने वाले चुनाव किस राजनैतिक दल के पक्ष में जा सकते है।

इस सीट के चुनाव परिणाम से यह तय होगा कि सूबे में अभी भी किस दल की हवा चल रही है। अगर इस सीट पर विपक्षी दलों में से किसी भी दल का उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज करवाता है तो यह आप के लिए खतरे की घंटी होगी। क्योंकि आप इस समय सत्ता में है और माना भी यह जाता है कि उपचुनाव में सत्ता पक्ष की ही जीत होती है।

हालांकि चुनाव के दौरान आप,कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवारों ने अपनी जीत को पक्का करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया है। इन दलों के बड़े नेताओं ने भी अपने उम्मीदवारों की जीत को पक्का करने के लिए खूब चुनाव प्रचार किया एवं रोड शो भी निकाले है। लेकिन चुनावी नतीजे ही बताएंगे कि किस दल का लोगों के बीच अभी भी रूझान है।

#LudhianaBreakingNews  #PunjabElections #Election2023 #लुधियाना #PoliticalIssues #VoteTurnout #Democracy #VoterEngagement #ElectionsInPunjab #ConcernForPolitics #NewsUpdate #IndianPolitics #VoterAwareness #CivicEngagement #ElectoralChallenges
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post