Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Amritsar Crime News : अमृतसर में हथियारों सहित बीकेआई आतंकी गिरफ्तार


Amritsar Crime News , अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने यूके-आधारित हैंडलर धर्म सिंह उर्फ धर्मा संधू द्वारा चलाए जा रहे पाकिस्तान-समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) टेरर माड्यूल के एक स्थानीय व्यक्ति को छह अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौलों सहित गिरफ्तार करके इस माड्यूल का खात्मा कर दिया है।

यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने देते हुए बताया कि गिरफ़्तार आरोपी की पहचान ओंकार सिंह उर्फ नवाब के तौर पर हुई है, जो अमृतसर के गांव जलालउसमा का रहने वाला है। उक्त मुलजिम के पास से भारत- पाकिस्तान सरहद पार से ड्रोन के द्वारा तस्करी किये गए चार 9 एमएम गलौक पिस्तौल और दो .30 बोर पीऐक्स 5 पिस्तौल बरामद किए गए हैं।

ये विदेशी हैंडलर चला रहे थे गिरोह

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उक्त माड्यूल चला रहा विदेशी हैंडलर धर्म सिंह उर्फ धर्मा संधू, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा का नजदीकी साथी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले सम्बन्ध स्थापित करने और इस बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

आपरेशन के विवरण सांझे करते हुए पुलिस कमिशनर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुखता सूचना और पूर्ण तालमेल के बाद यह गिरफ़्तारी की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मुलजिमों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि हथियार ड्रोन के द्वारा पहुंचाए गए थे और दहशती गतिविधियों अंजाम देने हेतु इस्तेमाल किये जाने थे। ये हथियार राज्य में टारगेट किलिंग/ लक्षित कत्ल और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय गुर्गों में बाँटे जाने थे। हम पूरे नैटवर्क और इससे जुड़ी अंतरराष्ट्रीय कड़ियों का पर्दाफाश करने के लिए प्रयत्नशील हैं।

#AmritsarCrimeNews #CrimeInIndia #IndianCrimeNews #PunjabNews #Amritsar #ArrestNews #Terrorism #SecurityAlert #GovtAlert #StoppingTerrorism #PublicSafety #AmritsarUpdates #BreakingNews #LawEnforcement #CrimeWatch #IndiaNews
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post