Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Amritsar Crime News : अमृतसर में नार्को-हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश


Amritsar Crime News,अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने बड़ी कामयाबी हासिक करते हुए जेल से आॅपरेट हो रहे एक नार्को-हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों रुपए की हेरोइन व लाखों रुपए की हवाला राशि बरामद की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अरशदीप सिंह जो मौजूदा समय गोइंदवाल जेल में बंद है, द्वारा चलाए जा रहे संगठित नार्काे-हवाला कार्टेल के 6 गुर्गों को 4.526 किलोग्राम हेरोइन और 8.7 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार करके इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

इस तरह है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान करनदीप सिंह उर्फ करन ( 25) निवासी अलगों खुर्द, तरन तारन, जसप्रीत सिंह ( 20) निवासी सलोदी, लुधियाना, अरशदीप सिंह उर्फ अरस ( 22) निवासी महिन्दीपुर, तरन तारन, गुरमीत सिंह उर्फ गीतू ( 24) निवासी सुखेरा बोदला, फाजिल्का, रजिन्दरपाल सिंह उर्फ निक्का (24) निवासी कोलोवाल, अमृतसर और मलकीत सिंह (28) निवासी हवेलियां, तरन तारन के तौर पर हुई है।

इस तरह चल रहा था गिरोह का धंधा

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि अरशदीप, अपने साथियों जसप्रीत और करन के साथ मिलकर नशीले पदार्थों के व्यापार और हवाला लेन-देन को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि करन, गुरमीत और राजिन्दरपाल मिलकर सरहद पार नशीले पदार्थों की खेपें प्राप्त कर रहे थे और उनको पंजाब के अलग-अलग जिलों में बांट रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच से यह भी पता लगा है कि नशीले पदार्थों के व्यापार से होने वाली कमाई जसप्रीत की तरफ से हवाला चैनलों के जरिये दुबई, यूएइ के द्वारा पाकिस्तान भेजी जाती थी।

उन्होंने कहा कि अरशदीप की तरफ से जेल के अंदर इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है, जो उनकी सरहद पार की गतिविधियों के बारे महत्वपूर्ण सबूत प्रदान करता है। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले सम्बन्ध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अरशदीप सिंह कमर्शियल ऐनडीपीऐस केस के अंतर्गत जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद होने के बावजूद, उसने सरहद पार के तस्करों के साथ संपर्क बनाए रखा।

#AmritsarCrimeNews  #Amritsar #CrimeNews #DrugSeizure #NarcoSyndicate #Hawala #AmritsarPolice #DrugBust #IllicitTrade #CrimeWatch #SafetyFirst #DrugAwareness #LawEnforcement #CriminalInvestigation #BreakingNews #ProtectYourCommunity #PublicSafety #CitizensAlert #InvestigationUpdates


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post