Amritsar Crime News , अमृतसर : अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने पाकिस्तान के आईएसआई- समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के संचालक जीवन फौजी के दो साथियों को पकड़कर उसके द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी और जबरन वसूली माड्यूल के पर्दाफाश किया है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने देते हुए बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान तरन तारन के वैरोवाल के कारजप्रीत सिंह उर्फ कारज (23) और तरनतारन के गोइन्दवाल साहिब के गुरलाल सिंह उर्फ हरमन (23) के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनके पास से .30 बोर के पिस्तौल समेत एक जिंदा कारतूस बरामद करने के इलावा अपराध में इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकल भी जब्त किया है।
आरंभिक जांच में यह खुलासा हुआ
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि जीवन फौजी – एक सक्रिय बीकेआई मैंबर है जो पंजाब के सरहदी जिलों में व्यक्तियों को निशाना बना कर जबरन वसूली का रैकेट चला रहा है। उन्होंने बताया कि जीवन फौजी ने कारजप्रीत और गुरलाल को .30 बोर का पिस्तौल मुहैया करवाया था और उनको अमृतसर क्षेत्र में एक फर्नीचर की दुकान पर गोलीबारी करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी जबरन वसूली की कोशिश का हिस्सा था, जिसमें जीवन फौजी ने कैनेडा स्थित दुकान मालिक के रिश्तेदार से फिरौती की मांग की थी।
मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां संभव
डीजीपी ने बताया कि इस आतंकवादी नेटवर्क का मुकम्मल तौर पर पर्दाफाश करने के लिए इस मामले के अगले- पिछले संबंध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है। इस आॅपरेशन के बारे जानकारी देते हुये पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए आपरेशन के दौरान दोनों मुलजिमों को तरन तारन और फाजिल्का के इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुल्तानविंड इलाके में फॉलो- अप रिकवरी आपरेशन के दौरान दोषी गुरलाल सिंह ने छिपाया हुआ हथियार बरामद किया और पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की। पुलिस पार्टी ने आत्म-रक्षा के तौर पर जवाबी कार्यवाही की, जिसके नतीजे के तौर पर गुरलाल की बार्इं टांग में गोली लग गई। उन्होंने कहा कि जख़्मी को तुरंत सिवल अस्पताल अमृतसर भेज दिया गया, जहां वह उपचाराधीन है।
Post a Comment