Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में पाकिस्तान की तरफ से भेजे हथियार बरामद


Ferozepur Crime News, फिरोजपुर : पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हथियारों और नशे की तस्करी लगातार जारी है। हालांकि भारतीय सीमा में मुस्तैद बीएसएफ के जवान और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की हरकतों को लगातार नाकामयाब करने में सफल हो रही हैं। ऐसे ही एक कोशिश बीएसएफ के जवानों ने गत रात्रि विफल करते हुए पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए हथियारों को बरामद करके हासिल की है।

सीमावर्ती गांव लक्खा सिंह वाला हिठाड़ से मिले हथियार

फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट से सटे सीमावर्ती गांव लक्खा सिंह वाला हिठाड़ के खेतों में पाकिस्तान ड्रोन एक पैकेट फेंक गया। उक्त पैकेट खोलने पर बीएसएफ को एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई हैं। यह ड्रोन रात के समय उक्त पैकेट फेंक गया था। इसकी भनक लगते ही बीएसएफ ने रविवार सुबह सर्च अभियान शुरू किया। गांव लक्खा सिंह वाला हिठाड़ के खेत में से यह पैकेट बरामद हुआ जिसमें विदेशी पिस्तौल थी।

डिफेंस कमेटी के मेंबर सोहन सिंह, जो एक किसान भी है, अपने खेतों में पानी लगाने गए थे। वहां उन्होंने देखा कि खेत में पीले रंग की टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट पड़ा है। उन्होंने डिफेंस कमेटी के चेयरमैन मंगल सिंह व वाइस चेयरमैन तिलक राज को सूचित किया। उसके बाद डिफेंस कमेटी के मेंबरों ने इस संबंधी बीएसएफ चौकी के कंपनी कमांडर को जानकारी दी और बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर उक्त पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते दो काबू

अमृतसर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पाकिस्तान को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी भेज रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपियों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन उजागर हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के तौर पर हुई है। दोनों को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को भेजीं।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post