गुरदासपुर ( Rajan ) :- जिम्नी चोनस का दिन आ गया है। पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जिनमें से डेरा बाबा नानक भी एक है। डेरा बाबा नानक निर्वाचन क्षेत्र में दो पुलिस जिले हैंलेकिन अधिकतर इलाका पुलिस जिला बटाला का है। पुलिस जिला बटाला के कुल 98 क्षेत्र डेरा बाबा नानक
विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि दो क्षेत्र कलानूर और घुम्मन कलां जिला गुरदासपुर में हैं। इसलिए दोनों जिलों की पुलिस डेरा बाबा नानक हलके में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की तैयारियों में जुटी हुई है। पुलिस जिला बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर और पुलिस जिला गुरदासपुर डियामा के एसएसपी हरीश कुमार स्थिति का
जायजा लेने के लिए कल्लनौर पहुंचे।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी सुहैल कासिम मीर और दयामा हरीश कुमार ने दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है।
Post a Comment