लुधियाना ( Rajan ) :- सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक महिला सुनार की दुकान पर पायल खरीदने के लिए आती है और सुनार को पायल दिखाने के लिए कहती है, सुनार पायलों का डिब्बा महिला के आगे रख देता है, महिला की फुर्ती देखिए कि पलक झपकते ही उसने एक पायल उठाकर अपनी बगल में छुपा ली , जिसका सुनार को भी पता नहीं चला, महिला के जाने के बाद सुनार को डिब्बे के वजन में कमी लगती है, तो वह अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करता है तो सारी सच्चाई सामने आ जाती है,
यह वीडियो लुधियाना के साहनेवाल में स्थित फौजी ज्यूलर की बताई जा रही है।
Post a Comment