गुरदासपुर ( Rajan ) :- कलानौर से गुजरदे नेशनल हाईवे 354 के गुरदासपुर रोड पर तड़के बजरी से भरी ट्रॉली और कार की आमने-सामने की टक्कर में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि कार को ट्रेलर काफी दूर तक घसीटता ले गया और जब उसे पता चला कि
कार चालक की मौत हो गई है तो उसने तुरंत ट्रेलर को थोड़ा पीछे किया और कार लेकर भागने में सफल रहा. ट्रेलर तुरंत. ग्राम दलेरपुर निवासी स्वकार चालक बसंत मसीह पुत्र अकरम मसीह अपनी कार में कलानौर से गुरदासपुर जा रहा था कि गुरु नानक राइस मिल के पास गुरदासपुर की ओर से आ रही बजरी से भरी ट्रॉली (घोड़े) से उसकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिस दौरान कार चालक की मौके पर ही मौत हो गईकार चालक की जेब से
मिले पैन कार्ड से उसकी पहचान बसंत मसीह पुत्र अकरम मसीह के रूप में हुई। इस घटना की खबर मिलते ही थाना कलानौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरदासपुर सिविल अस्पताल भेज दिया. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Post a Comment