गुरदासपुर ( Rajan ) :- गुरदासपुर और गांव हरथो बर्थवाला के बीच सीवरेज की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। इससे घरों में दुर्गंध फैल गई है और बीमारी फैलने का डर है। लोगों ने बताया कि पिछले दो साल से सीवरेज लीक हो रहा है और कई बार प्रशासन को लिखित शिकायत दे चुके हैं.लेकिन सीवरेज बोर्ड इस पर कोई ध्यान नहीं
दे रहा है और न ही प्रशासन इस पर कोई ध्यान दे रहा है. लोगों ने कहा कि गंदे पानी से बीमारियां फैल रही हैं और बच्चे बीमार हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत फंड भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है गांव से एकत्र किया जाता है लेकिन गंदे पानी की सफाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण सारा गंदा पानी गलियों में जमा हो रहा है।
Post a Comment