लुधियाना ( Rajan ) :- गत 5 जुलाई को लुधियाना में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संदीप थापर गोरा पर हुए जानलेवा हमले के बाद उक्त हमले की हिमायत सोशल नेटवर्क पर कुछ वीडियो डालकर की गई हैं जिससे समूह हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का जहां प्रयास किया गया है वहीं ऐसी वीडियो के माध्यम से पंजाब में हिंदू सिख भाईचारक साँझ में दरार डालने का प्रयास कर पंजाब के अमन शांति के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।आपसे सनातन धर्म मंदिर प्रबंधक कमेटी के इस विनय पत्र के माध्यम से समूह हिंदू संगठनों द्वारा प्रार्थना है कि उक्त वीडियो जारी करने वाले प्रीतपाल सिंह बरगाड़ी व् उसके साथियों, परमजीत सिंह अकाली व उसके साथियों सहित अन्यों पर सख्त कारवाई की जाए ताकि राज्य में अमन शांति व क़ानून व्यवस्था क़ायम रहे। हम आशा करते हैं कि आप इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत प्रभाव से कारवाई करते हुए अपना प्रशासनिक दायित्व निभायेंगे।
Post a Comment