लुधियाना ( Rajan ) :- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और पंजाब का नाम रोशन करने वाले पैरा कराटे खिलाड़ी तरूण शर्मा ने आज लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर अपने जूते पॉलिश कर पंजाब सरकार के
खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. खिलाड़ी का आरोप था कि उसे कई बार सरकारी आश्वासन मिला, लेकिन आज तक उसे सरकारी नौकरी नहीं मिली. वह अपने भाई के साथ खन्ना में सब्जी बेचने का काम करने को मजबूरहै। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कुमार गौरव उर्फ सच्चा यादव भी तरूण शर्मा व अन्य बेरोजगार युवाओं के साथ रहे.जहां 50, 100 और 500 रुपए में जूते पॉलिश किए जाते थे। कुमार गौरव ने बताया कि 50 रुपये में बूट पॉलिश करने वाला 12वीं पास है, 100 रुपये लेकर ग्रेजुएट है, जबकि 500 रुपये में बूट पॉलिश करने वाला पैरा कराटे खिलाड़ी तरूण शर्मा है। सरकार ने कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया है.
जिसके कारण प्रदेश में नशा फैल रहा है, क्योंकि युवा बेरोजगार हैं।
Post a Comment