गुरदासपुर ( Rajan ) :- पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं और पंजाब के बच्चों को दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा देने की बात की जा रही है, लेकिन गुरदासपुर के गांव माडी पन्नवां में आंगनवाड़ी सेंटर अभी तक काम नहीं कर रहा है। पिछले छह माह से इस भीषण गर्मी में रोशनी की कमी के कारण बच्चों व शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैलाइट की कमी के कारण बच्चों और शिक्षकों को पीने के पानी की भी परेशानी हो रही है।इस संबंध में जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी केंद्र की प्रभारी रविंदर कौर ने बताया कि इस केंद्र में लगभग 15 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन इस केंद्र में लाइट की कमी है। 6 महीने तक अत्यधिक गर्मी के कारण माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजते हैं।
आंगनवाड़ी केंद्र में पिछले 6 माह से लाइट नहीं आ रही है, पंखा नहीं चलने से बच्चे गर्मी से परेशान हो रहे हैं.
0
Post a Comment