गुरदासपुर ( Rajan ) :- गुरदासपुर के बयानपुर गांव के 22 वर्षीय युवक गुरदीप सिंह को सात साल पहले एक एजेंट ने अमेरिका भेजा था। गुरदीप सिंह का सात साल बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है, जिसके चलते परिवार लगातार एजेंट के पीछे पड़ा हुआ है, लेकिन एजेंट ने अब फोन भी बंद कर लिया है।गुरदीप सिंह के पिता अवतार सिंह ने बताया कि गांव के ही एक
परिवार के जरिए वह मुकेरियां के महेंदीपुर गांव के सुखविंदर सिंह के संपर्क में आए. सुखविंदर सिंह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और एस्कॉर्ट के तौर पर भी काम करते हैं.गुरदीप सिंह को अमेरिका भेजने के लिए 35 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और 12 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए गए और बाकी पैसे गुरदीप के अमेरिका आने के बाद देने थे, जिसके बाद गुरदीप 28 मई 2017 को घर से दिल्ली के लिए निकल गया. . अवतार
सिंह ने बताया कि 7 साल पहले उनकी अपने बेटे से बात हुई थी और उसने बताया था कि वह पहले मैक्सिको जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद आज तक उनका अपने बेटे से कोई संपर्क नहीं हुआ है. तब से वह लगातार एजेंट से अपने बच्चे के बारे में पूछ रहा है और अब एजेंट का फोन भी बंद है.
Post a Comment