Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

लुधियाना में कमरे में मिला अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,चूहों ने खाई बाडी,फारेंसिक टीम ने की जांच


लुधियाना ( Rajan )  :- पंजाब के लुधियाना में हरबोगिंद नगर इलाके में एक वेहड़े में रहते अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से मिला। शव की हालत काफी बुरी थी। उसका शरीर कई जगहों से चूहों ने खाया हुआ था। शव कितने घंटों से पड़ा था इस बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पड़ोसी में रहते लोगों को जब कमरे से बदबू आने लगी तो लोगों ने तुरंत इलाके में शोर मचाया। कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो लोग दंग रह गए। अधेड़ व्यक्ति जमीन पर गिरा पड़ा। मरने वाले का नाम पप्पू है। 

लोगों ने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की। मामला संदिग्ध होने के कारण घटना स्थल पर फारेंसिक टीम को पुलिस ने बुलाया। टीम ने मौके से कुछ क्लू भी एकत्र किए। मरने वाले व्यक्ति को शूगर की दिक्कत भी थी और वह काफी अधिक मात्रा में शराब का भी सेवन करता था। 
जानकारी देते हुए ASI जसवंत सिंह ने कहा कि पप्पू मूल रूप से यू.पी का रहने वाला है। वह ड्राइवरी का काम करता है। उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद होगा। उसके परिवार को सूचित कर दिया। शव से काफी बदबू आ रही है। फारेंसिक एक्सपर्ट भी केस की जांच कर रहे है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post