Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

लुधियाना में बुजुर्ग महिला का पर्स झपटा,VIDEO फ्रूट खरीदकर वापस जा रही थी घर;स्नैचरों के पीछा भागी


लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला का पर्स झपट लिया। महिला स्नैचरों का पीछे करती हुई उनके पीछे भी भागी। लेकिन झपटमार भाग गए। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में सहम है। महिलाएं घरों से बाहर सामान तक खरीदने जाने से डरती है।
जानकारी देते हुए महिला जसपाल कौर ने कहा कि वह चंदर नगर की रहने वाली है। अपने परिवार के लिए वह फ्रूट खरीदने गई थी। वापिस आते समय बाइक सवार बदमाश उनका पर्स झपट कर ले गए। जसपाल ने कहा कि उनके एक हाथ में आम का लिफाफा पकड़ा हुआ था। दूसरे हाथ में पर्स पकड़ा था। जसपाल ने कहा कि उसका पर्स गुलाबी रंग का था। पर्स में करीब 3 हजार रुपए, मोबाइल और एक कीमती नोट बुक (डायरी) थी।
बदमाश झपटमारी करके फरार हुए। उन्होंने शोर मचाते हुए स्नैचरों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भाग गए। जसपाल ने कहा कि इलाके के लोगों ने तुरंत
पुलिस को सूचित किया। थाना हैबोवाल के इलाके जगतपुरी चौकी की पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले ली है। आरोपियों को जल्द पकड़ने का पुलिस दावा कर रही है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post