Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved

Followers 112599


 

लुधियाना में सरकारी बस की ब्रेक हुई फेल चंडीगढ़ से जगराओं का था रुट,पैदल जा रहा कुचला व्यक्ति,गंभीर अवस्था में डीएमसी दाखिल


लुधियाना  ( Rajan )   :-  पंजाब के लुधियाना में देर रात बस स्टेंड का बाहर हंगामा हो गया। सरकारी बस पनबस की पुल उतरते समय ब्रेक फेल हो गई। बस स्टेंड चौक पर खड़े व्यक्ति की बस ने कुचल दिया। खून से लथपथ हालत में पड़े व्यक्ति के शव को देख लोगों ने खूब शोर मचाया। बस ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया जबकि कंडक्टर फरार हो गया। बस की चपेट में आए व्यक्ति को तुरंत लोगों की मदद से डीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया लेकिन उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई।बस के ड्राइवर  जसबीर सिंह ने कहा कि वह चंडीगढ़ से जगराओं के रुट पर बस चलाता है। वह जगराओं डीपू का ड्राइवर है। आज अचानक बस स्टेंड पुल पर गाड़ी जब पुल उतरी तो उसका प्रेशर लीक होने की वजह से डाउन हो गया। जिस कारण बस को रोकना नामुमकिन था। जसबीर ने कहा कि उसने शोर भी मचाया। बस की स्पीड को कम करने के लिए उसने एक आटो में भी टक्कर मारी थी लेकिन रफ्तार कम नहीं हुई। अचानक बस स्टेंड चौक के बीचो बीच व्यक्ति खड़ा था जो बस की चपेट में आ गया। घायल को आटो में राहगीर डीएमसी लेकर गए। घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने ड्राइवर पर शराब पीने के भी गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने मौके पर बस स्टेंड पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News