Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved

Followers 112599


 

4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

 


 CHANDIGARH  (  Rajan )  :-  पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत बुधवार को पुलिस थाना बस्ती जोधेवाल, कमिशनरेट लुधियाना में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) गुरप्रीत सिंह को 4500 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन रंगे हाथों काबू किया। 
इस संबंधी जानकारी देते हुए स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलाज़ीम को विजय कुमार निवासी काकोवाल रोड, लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। 
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उसकी तरफ से थानो में दर्ज करवाए पुलिस केस संबंधी अदालत में चालान पेश करने के बदले उक्त ए.एस.आई. ने और 4500 रुपए रिश्वत की माँग की है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त मुलजिम पहले भी किश्तों के रूप में उससे 20,500  रुपए की रिश्वत ले चुका है और बाकी 4500 रुपए की और माँग कर रहा है। 
प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उक्त पुलिस मुलाज़ीम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 4500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। 
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में पुलिस अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मुलजिमों को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामलो की आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News