लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना की रहने वाली महिला ने नंगल नहर में छलांग लगा कर सुसाइड कर ली। गोताखोर ने शव बहता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। शव बाहर निकाल उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिसके बाद लुधियाना ने वीडियो देख तुरंत नंगल पुलिस से सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच बेटी के शव की परिवार ने पहुंचान की। मरने वाली महिला का नाम कमलप्रीत कौर (36) है। जिस जगह पर उसने सुसाइड किया उसी जगह पर करीब 2 साल पहले महिला के पहले पति ने सुसाइड किया था। कमलप्रीत की 6 महीने पहले दूसरी शादी हुई है।
जानकारी देते हुए मृतक कमलप्रीत कौर की मां सुरिंद्र कौर ने कहा कि वह केसरगंज मंडी की रहने वाली है। उसकी बेटी के पहले पति तजिंद्र सिंह कोहली ने 2 साल पहले नंगल नहर में छलांग लगाकर सुसाइड की थी क्योंकि कारोबार में घाटा पड़ गया था। पिछले 6 महीने पहले उन्होंने बेटी कमलप्रीत की शादी मंडी गोबिंदगढ़ के अमरिंद्र सिंह से की। अमरिंद्र सिंह खुद को कांग्रेसी नेता कहता है। उनकी बेटी को मानसिक रूप से ससुराल पक्ष तंग परेशान करता था। कई बार उससे मारपीट भी हुई है। पिछले 20 दिनों से कोमलप्रीत मायके रह रही थी। बीते दिन कमलप्रीत घर से जाते समय यह कहकर गई कि वह डाक्टर के दवा लेने जा रही है उसे बुखार है। काफी देर जब वह वापस नहीं आए तो परिवार ने काफी तालाश की। उनके रिश्तेदार का फोन आया जिसने उन्हें कमलप्रीत की नंगल नगर में बहती लाश की वीडियो भेजी। कमलप्रीत का तैरता शव देख किसी गोताखोर ने शव को बाहर निकालते की वीडियो बना वायरल की।
सुरिंद्र कौर ने कहा कि उसकी बेटी ने उसी नहर में छलांग लगाई जहां 2 साल पहले उसके पहले पति तजिंद्र ने सुसाइड की। सुरिंद्र कौर मुताबिक ससुराल पक्ष आए दिन कोई न कोई डिमांड करता रहता था जिससे उनकी बेटी काफी परेशान थी। उनकी बेटी के अभी पहली शादी और दूसरे शादी से कोई बच्चा नहीं था। कमलप्रीत 12वीं तक पढ़ी थी। इस मामले में थाना नंगल की पुलिस ने पति अमरिंद्र सिंह और सास पुष्पिंदर कौर पर IPC की धारा 306,34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। कमलप्रीत का आज संस्कार गौशाला रोड़ पर होगा।
Post a Comment