लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में एक महिला थाना डिवीजन नंबर 6 में पैट्रोल की बोतल लेकर पहुंची। जिसने आरोपी लगाया कि उसकी बेटी की इलाके के कुछ युवकों ने फेसबुक पर फेक आईडी बनाई थी। उसने कई बार शिकायत भी की। उसके पति के बदमाशों ने टांगे तक तोड़ दी। पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया है। जबकि उसकी बेटी की फेक आई.डी बनाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। युवक सरेआम उसे इलाके में धमकाते है।
जानकारी देते हुए महिला राजविंदर कौर ने कहा कि उसने 20 मार्च की थाना डिवीजन नंबर 6 में शिकायत लिखवाई हुई है। उसकी बेटी की फेक फेसबुक आईडी इलाके के युवकों ने बनाई है। 14 मार्च को रिश्तेदारी में से किसी व्यक्ति ने आईडी बनी देख उन्हें सूचित किया। जिस युवक ने आई.डी बनाई थी उसके थप्पड़ मार कर आई.डी से प्रोफाइल फोटो हटवाई। उस युवक के पास आईडी उसी तरह से चल रही थी। दो दिन पहले पति लखविंदर काम से वापस आ रहा था। वही युवकों ने उसे रास्ते में घेर कर बेसबाल के डंडों से पीटा। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया लेकिन उन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। राजविंदर कौर ने कहा कि उसने ASI हरचरण सिंह के खिलाफ भी आनलाइन शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। ASI हरचरण सिंह से जब वह आरोपियों के खिलाफ दी शिकायत का स्टेटस पूछने जाती है तो वह उसकी बेटी के बारे अपशब्द बोलता है। राजविंदर ने कहा कि बेटी की फेक आईडी बनाने और पति से मारपीट करने के दो अलग मामले है। आरोपियों के खिलाफ 2 FIR करनी बनती थी लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज कर खानापूर्ति का एक्शन लिया। राजविंदर ने कहा कि बेटी की फेक आईडी बनाने वालों के खिलाफ उसने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तक को शिकायत पत्र भेजा है। पुलिस द्वारा एक्शन न लिए जाने पर आज वह पैट्रोल डाल कर खुद की जीवन लीला समाप्त करना चाहती है। घटना स्थल पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को रोका। उसे आश्वासन दिया कि वह आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।
सब इंस्पैक्टर सतनाम ने कहा कि मारपीट के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। सतनाम सिंह ने कहा कि ASI हरचरण सिंह के खिलाफ यदि कोई वीडियो महिला के पास है तो जरूर जांच करवाई जाएगी। बाकी मामले की जांच करवाई जा रही है।
Post a Comment