लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में बीते देर रात काकोवाल रोड पर दो गुटों में तेजधार हथियारों से हमला हुआ। हमले में दोनों पक्षों के कुल 5 लोग घायल है। इलाके में मारपीट की वीडियो भी सामने आई है। पहले पक्ष के मोहम्मद शाहबाद का कहना है कि कुछ युवक उसके घर के बाहर शराब पी रहे थे। उसने उन युवकों से कहा कि घर के बाहर शराब न पिए। यदि पीनी है तो घर का दरवाजा छोड़ दे। शाबाद ने कहा कि गुस्से में आए युवक ने
उसे गालियां दी। उसने जब उसका विरोध किया तो उसके थप्पड़ एक युवक ने जड़ दिया। शोर शराबा सुन उसका भाई इरशाद उसे उसे बचाने लेकिन बदमाशों ने उससे मारपीट। उसके सिर पर ईंट से हमला किया। छोटा भाई शहजाद ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उसके सिर पर कड़े मारे। शाहबाद ने कहा कि उन लोगों ने युवकों के साथ मारपीट नहीं की। उन लोगों ने खुद ही अपने चोटें लगाई है।
शाहबाद ने कहा कि जब वह सिविल अस्पताल मैडिकल करवाने आया तो सरेआम युवक उसे गोली मारने की
धमकी दे रहे है। इसी कारण वह डर के मारे अस्पताल से बाहर नहीं निकल रहा। देर रात सिविल अस्पताल की पुलिस ने सुरक्षा देकर उन्हें अस्पताल से बाहर निकाला। उधर, दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए है लेकिन उन्होंने अपना पक्ष देने से मना कर दिया।
Post a Comment