Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved

Followers 112599


 

लुधियाना पुलिस की बड़ी कामयाबी लुधियाना के कारोबारी से 3 करोड़ की फिरौती मांग करने वाले दोआरोपियों को किया गिरफ्तार


लुधियाना  ( Rajan )  :- लुधियाना के कारोबारी को व्हाट्सएप पर कॉल के जरिए 3 करोड़ की फ्रूटी मांगी गई थी और यह भी धमकी दी गई थी कि अगर वह रोटी की रकम नहीं देता है तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा इसके बाद कारोबारी ने लुधियाना पुलिस को किया सूचित और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता तहसील लेते हुए जांच शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया कि यह व्यक्ति लुधियाना के ही रहने वाले थे जिनके द्वारा कारोबारी से फिरौती मांगी गई जा रही थी पुलिस ने इन आरोपियों से एक फॉर्च्यूनर कार और मोबाइल बरामद किए हैं इनकी पहचान राजेंद्र सिंह गिल और अमृतपाल के नाम पर की गई है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें लुधियाना कोर्ट में पेश कर दिया है जिसके बाद वह इन आरोपियों का रिमांड भी लेंगे जिसके जरिए पुलिस पूछताछ के दौरान और बड़े कुला से कर सकती है 


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News