Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved

Followers 112599


 

Punjab से Jammu तक बिछेगी नई रेल लाइन, इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा !


जम्मू कश्मीर डेस्क : रेलवे द्वारा जालंधर कैंट-पठानकोट कैंट-जम्मू तवी रेलमार्ग की व्यस्तता को कम करने के लिए अध्ययन शुरू कर दिया है। बता दें कि इस रेलमार्ग पर रेलवे यातायात का प्रबंधन अप और डाउन लाइनों वाली दो पटरियों पर किया जा रहा है। अब यहां पर तीसरी रेल लाइन भी बिछने वाली है जो कि 216 किलोमीटर लंबी होगी। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा बैठक की गई है जिसकी अध्यक्षता डीसी आयुषी सूदन ने की है। इसमें हितधारकों और लाइन विभागों के साथ विचार-विमर्श किया।

इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेल मंत्रालय ने ट्रेनों की मौजूदा पटरियों पर एक्सल लोड कम करने के लिए एक अतिरिक्त तीसरी लाइन बिछाने के लिए अध्ययन शुरू किया है। उन्होंने सभी विभागों और हितधारकों से समस्याओं के समय पर समाधान और परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है। सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। अगले 10 दिनों में डीपीआर को अंतिम रूप दिया जाएगा।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News