Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved

Followers 112599


 

पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, खतरनाक आतंकी पिंडी UAE से भारत लाया गया


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के खतरनाक आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबूधाबी (यूएई) से भारत लाने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के नज़दीकी तालमेल और सहयोग से अंजाम दी।

जानकारी के मुताबिक, पिंडी विदेशी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैपी पासिया का करीबी सहयोगी है। वह बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमले, हिंसक घटनाओं और जबरन वसूली समेत कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। बटाला पुलिस की मांग पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर, एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में 4 सदस्यीय टीम ने 29 सितंबर को विदेश मंत्रालय और यूएई अधिकारियों के सहयोग से सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उसे भारत लाया।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी सांझा करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और यूएई प्रशासन का धन्यवाद करती है, जिन्होंने न्याय और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News