चंडीगढ़:पंजाब में सरकार के रवैये के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी ने सीधा मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। इसी संदर्भ में भाजपा द्वारा 29 सितंबर, सोमवार, सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित पार्टी के मुख्य दफ़्तर के पास “लोगों की विधानसभा” बुलाई जा रही है। पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि जब विधानसभा की मान-मर्यादा को ठेस पहुँच जाए, स्पीकर अपना संवैधानिक फ़र्ज़ भूल जाए, सत्ता पक्ष जनता की आवाज़ का मज़ाक उड़ाने लगे और सरकार जनता के ज़ख़्मों पर मरहम की जगह नमक छिड़कने लगे, तो लोगों की अपनी विधानसभा बुलाना लाज़मी हो जाता है।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का कहना है कि इस सभा का मक़सद सरकार को जवाबदेह बनाना है और जनता के सामने यह तय करना है कि पंजाब की मौजूदा हालत का असली दोषी कौन है।
भाजपा द्वारा बुलाई गई इस विधानसभा के दौरान पार्टी के पंजाब से जुड़े सभी पूर्व मंत्री, वर्तमान और पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी और ज़िला अध्यक्ष आदि हिस्सा लेंगे।
Post a Comment