Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Operation Sindoor: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में 10-15 मिसाइलें गिरने की सूचना


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के जवाब में भारत के ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत मंगलवार रात को किए गए हमलों में इंडियन आर्मी व वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया है।

मुजफ्फराबाद में मस्जिद नष्ट

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में एक मस्जिद नष्ट हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। स्थानीय लोगों ने कहा, लगता है कि मस्जिद पर व आसपास करीब 10 से 15 मिसाइलें गिरी हैं। रिपोर्टों के अनुसार मस्जिद में एक मदरसा भी था, जो हमले में नष्ट की गई संरचनाओं में से एक है।

अजमल कसाब व अन्य ने कैंप में लिया था प्रशिक्षण 

सूत्रों के अनुसार, शवाई नाला कैंप, जिसे बैत-उल-मुजाहिदीन के नाम से भी जाना जाता है, पीओके के मुजफ्फराबाद में मुजफ्फराबाद-नीलम रोड पर स्थित है। यह लश्कर के सबसे महत्वपूर्ण शिविरों में से एक है। अजमल कसाब सहित 26/11 मुंबई हमले के हमलावरों ने इसी कैंप में आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

भारत द्वारा अलग-अलग हथियारों से 24 मिसाइल हमले किए गए

पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता (Pakistan military spokesman) और आईएसपीआर के महानिदेशक (ISPR DG, ) लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी (Lieutenant General Ahmed Sharif Chaudhr) ने इस बीच आज प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि भारत द्वारा अलग-अलग हथियारों से 24 मिसाइल हमले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बहावलपुर के अहमदपुर में सुभान मस्जिद के पास चार हमले किए गए। जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह जैश-ए-मोहम्मद और उसके संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का गढ़ है। पुलवामा हमले सहित भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जैश जिम्मेदार है।

बिलाल मस्जिद के पास मुजफ्फराबाद में भी हमले की सूचना

आईएसपीआर के महानिदेशक (DG ISPR) ने कहा कि परिसर में एक मस्जिद को नष्ट कर दिया गया। जनरल अहमद शरीफ चौधरी के मुताबिक आईएसपीआर ने बिलाल मस्जिद के पास मुजफ्फराबाद में भी हमले की सूचना दी है। इसके अलावा सियालकोट में कोटली, मुरीदके, कोटकी लोहारा और शकरगढ़ के पास भी हमलों की पुष्टि हुई।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post