Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News : विपक्ष उड़ा रहा ऑपरेशन सिंदूर का मजाक : बिट्टू


Punjab News , लुधियाना: लुधियाना पश्चिमी सीट पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी पूरे उफान पर पहुंच रही है। हर पार्टी का नेता विपक्षी पार्टी पर आरोप लगा रहा है। ऐसा ही गत दिवस देखने को मिला जब पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा पर सवाल उठाया तो वहीं केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर आपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाने और पहलगाम नरसंहार में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों की विधवाओं का अपमान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

हल्की राजनीति कर रहा विपक्ष

बिट्टू ने इसे एक संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर सस्ती राजनीतिक टिप्पणी बताया। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद नहीं थी कि सीएम ऐसा करेंगे कि पहलगाम की विधवाओं का मजाक वन नेशन वन हसबैंड जैसे शब्दों से उड़ाएंगे। यह टिप्पणी सीएम द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान किए गए एक विवादास्पद बयान पर आधारित थी, जिसमें उन्होंने भारत की ओर से सीमा पार आतंकवाद के जवाब में की गई गुप्त आपरेशन सिंदूर की कार्रवाई का मजाक उड़ाया था। बिट्टू ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों पर सेना की बहादुरी को राजनीतिक रंग देने और शहीदों तथा उनके परिवारों की कुर्बानियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

भारतीय सेना ने की सराहनीय कार्रवाई

बिट्टू ने कहा भारतीय सेना ने सराहनीय कार्रवाई की, लेकिन उन्हें हरी झंडी देने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया एक ऐसे नेता पर जिसे पूरा देश भरोसा करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से वन नेशन, वन हसबैंड टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी की मांग की। उन्होंने कहा आप भले ही पहले एक कामेडियन रहे हों, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप शहीदों की पत्नियों या हमारे सैनिकों की वीरता का मजाक उड़ाएं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मान का व्यक्तिगत जीवन उन्हें ऐसी टिप्पणियां करने का अधिकार नहीं देता जो देश की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाएं। राजा वड़िंग की ओर रुख करते हुए,बिट्टू ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाकर आम आदमी पार्टी का साथ दिया।

#PunjabNews  #PoliticalNews #IndiaPolitics #PunjabiTok #CurrentAffairs #NewsUpdate #Satire #PoliticalSatire #DesiNews #PunjabPolitics #TrendingNow #ViralVideo #IndiaToday #PoliticalHumor #TrendingTopics #PunjabEntertainment
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post