Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News : पंजाब की जेल प्रणाली में किए जा रहे बदलाव : जेल मंत्री


Punjab News , चंडीगढ़ : पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब की जेल प्रणाली में बड़े सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार जहां राज्य की सभी जेलों को अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है, वहीं जेल विभाग का पृथक मुख्यालय भी निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल विभाग आधुनिकता और प्रशासनिक दक्षता की ओर अग्रसर हो रहा है।

मोहाली में बनेगा जेल विभाग का मुख्यालय

सरकार द्वारा एसएएस नगर (मोहाली) में जेल विभाग का मुख्यालय जेल भवन बनाया जाएगा। इस संबंध में सभी अनुमतियां प्राप्त करने के पश्चात पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इसका नींव पत्थर रखा। इस नए मुख्यालय का निर्माण वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह जेल भवन न केवल विभाग के लिए केंद्रीकृत नीति निर्धारण में सहायक होगा, बल्कि नवीनतम तकनीकों और कार्यशैली को अपनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। भुल्लर ने बताया कि मुख्यालय भवन 35 करोड़ रुपए की लागत से दो वर्षों में तैयार किया जाएगा। यद्यपि इसकी समयसीमा अप्रैल 2027 निर्धारित की गई है, परंतु ठेकेदार को कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा बेहतर वातावरण

मंत्री ने कहा कि इस भवन का निर्माण विभाग की आधारभूत संरचना एवं सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, साथ ही वर्तमान किराये (7 लाख प्रति माह, 84 लाख वार्षिक) की बचत भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि एसएएस नगर के सेक्टर-68 में इस मुख्यालय की इमारत के निर्माण हेतु एएससी बिल्डर को ठेका दिया गया है। इस परियोजना हेतु कुल 35 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

भवन का कुल प्लॉट क्षेत्रफल 43,700 वर्ग फुट (1 एकड़) और निर्मित क्षेत्रफल 83,947.71 वर्ग फुट होगा। इसमें 115 कारों की पार्किंग क्षमता होगी। इस भवन में एक बेसमेंट और पांच मंजिलें होंगी तथा एस्केलेटर, अग्निशमन एवं अलार्म सिस्टम, लिफ्टें, स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क प्रणाली जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

#PunjabNews #JailReform #PrisonSystem #PunjabUpdates #PunjabPolitics #JailMinistry #CorrectionalReforms #JusticeInPunjab #PoliceReforms #GovernmentChanges #PunjabGovernment #NewsUpdate#SocialChange #CommunityService #PublicPolicy
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post