Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Amritsar News : अमृतसर से जालंधर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 घायल


Amritsar News , अमृतसर। पंजाब में अमृतसर से जालंधर आ रही यात्रियों से भरी बस में उस समय चीख पुकार मच गई जब बस अचानक एक हादसे का शिकार हो गई। दरअसल यह हादसा बस के आगे चल रहे वाहनों द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से हुआ। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला। बस में कुल 35 यात्री बैठे थे। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अधिकतर लोगों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क से हटवाया और जाम खुलवाया।

घायलों का चल रहा उपचार
हादसे में घायल महिला ने कहा कि वह शहीदा साहिब से माथा टेककर वह वापस जालंधर लौट रहे थे। इस दौरान बस के आगे अचानक गाड़ी आ गई। बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी और बस हादसे का शिकार हो गई। उसके नाक और चेहरे पर चोट आई है। लुधियाना जाने वाली महिला ने कहा कि बस के आगे ट्रक और कार ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके चलते बस चालक ने भी ब्रेक लगाई लेकिन ट्रक के साथ टक्कर होने से कई सवारियां घायल हुई। उसके खुद के होंठ पर भी चोट लगी है। उसके चेहरे पर चोट आई है और कई जगह टांके भी लगे है। बस चालक ने कहा कि अमृतसर से जालंधर जा रहे थे। इस दौरान तूड़ी से भरे ट्रक ने ब्रेक लगा दी। जिसके चलते हादसा हो गया। घायल सवारियों का उपचार चल रहा है।

कोटकपुरा में तीन युवकों की मौत
वहीं कोटकपुरा में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई। मरने वाले तीनों युवा आपस में दोस्त थे और एक ही बाइक पर सवार होकर बाघापुराना से कोटकपुरा जा रहे थे। इसी दौरान पंजाब रोडवेज की बस ने उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। जिसके बाद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बाघापुराना (मोगा) निवासी वंश, लव, और हैप्पी के रूप में हुई है।

#AmritsarNews #BusAccident #Amritsar #JalandharBus #AccidentNews #20Injured #BreakingNews #RoadSafety #PunjabNews #TrafficAccident #InjuryReport #LocalNews #AccidentReport #EmergencyServices #SafetyFirst #Jalandhar #AmritsarUpdates #NewsUpdate #PublicTransportSafety
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post