Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

लुधियाना में दुकानदार की गिरने से मौत दुकान के बाहर कूड़ा इक्ट्ठे करने को लेकर हुई बहस, मकान मालिक के बेटे ने मारा धक्का


लुधियाना  ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में आज बड़ी हैबोवाल में किताबों की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की धक्का लगने से मौत हो गई। मरने वाले का नाम दशर्न लाल मरवाहा है।  दर्शन लाल के शव को सिविल  अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए मृतक दर्शन लाल के बेटे पुनीत ने कहा कि आज उनकी दुकान का नौकर झाड़ू लगा रहा था। दुकान के मालिक का बेटा बब्बू दुकान पर आया और नौकर को गालियां देने लगा। नौकर ने उसके पिता को सूचित किया। पिता दर्शन लाल ने बब्बू को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने गुस्से में आकर उन्हें धक्का मार दिया। जमीन पर गिरने के कारण उनके सिर पर चोट लगी। पिता दर्शन लाल को तुरंत डीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृतक करार दे दिया। फिलहाल दर्शन लाल का शव डीएमसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शव का कल पोस्टमाटर्म कवा परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
पुनीत ने कहा कि उनकी दुकान पिछले लंबे समय से उनका किताबों का कारोबारी है। उनका दुकान के मालिक के साथ कोर्ट केस चल रहा है। इस कारण वह अक्सर उन्हें तंग परेशान करते रहे है। आज भी बेवजह दुकान के मालिक ने उसके पिता को निशाना बनाया है। थाना हैबोवाल के SHO सतनाम सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post